हल्द्वानी:अंधड़ ने ठप की बिजली, लाइनों पर गिरे पेड़, कई पोल टूटे, जगह-जगह यातायात हुआ बाधित,फसलों को नुकसान

ख़बर शेयर करें

बुधवार शाम को आंधी तूफान के चलते कई जगह पर नुकसान की खबरें सामने आई है बताया जा रहा है कि तूफान के चलते कई जगहों पर छोटे-छोटे पेड़ गिरने के चलते यातायात बाधित हुई लेकिन बाद में यातायात खुल गया गनीमत रहेगी की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है
शहर में अंधड़ के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए। बिजली लाइनों पर टहनियां गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। बिजलीकर्मी देर रात तक आपूर्ति दुरुस्त करने में जुटे रहे। इस बीच शहर की चार लाख से अधिक आबादी को डेढ़ घंटा तक बिन बिजली रहना पड़ा। पेड़ गिरने से शहर में कई जगह ट्रैफिक भी बाधित हो गया।

बुधवार शाम करीब सात बजे अंधड़ के दौरान यूपीसीएल ने बिजली सप्लाई रोक दी थी। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली सप्लाई डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ठप रही। अंधड़ थमने के बाद सप्लाई बहाल करने पर कई क्षेत्रों में लाइन ब्रेकडाउन हो गई। पेट्रोलिंग करने पर पता चला कि काठगोदाम, बिठौरिया, मुखानी, गौलापार, कुसुमखेड़ा समेत कई क्षेत्रों में बिजली लाइनों पर पेड़ व टहनियां गिरी हैं। कालाढूंगी रोड पर बिजली के तीन पोल टूट गए। लाइनों को दुरुस्त करने का काम देर रात तक चलता रहा। प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लाइनों को बिठौरिया में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

भीमताल, पहाड़पानी, धारी, बेतालघाट, ओखलकांडा, गरमपानी और भवाली में बुधवार शाम करीब छह बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई। वहीं ओले गिरने से नकदी फसलों को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO

ओलावृष्टि से खेतों में लगी आलू, मटर, पूलम और खुमानी को नुकसान पहुंचा है जिससे किसान चिंतित हैं।वहीं भीमताल के किसान ने बताया कि ओलावृष्टि से टमाटर, शिमला मिर्च, आलू, गोभी की फसल को नुकसान हुआ है। इधर तेज हवाओं के चलते भीमताल, मेहरागांव, भवाली, धारी और धानाचूली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें