हल्द्वानी:डॉक्टर का ऑनलाइन नंबर सर्च करना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने खाता किया खाली

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं.शहर के एक अस्पताल के डॉक्टर का नंबर इंटरनेट पर सर्च करना दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ सहायक को महंगा पड़ा है.
इंटरनेट से मिले नंबर पर संपर्क करने पर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल खाता खाली कर दिया है.पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में इसकी शिकायत की है. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी हैं.


पुलिस के मुताबिक दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में तैनात वरिष्ठ सहायक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि इस वर्ष 8 जनवरी को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हुआ तो चेकअप के लिए हल्द्वानी के एक बड़े निजी अस्पताल में उनको दिखाना था जिसके लिए उन्होंने गूगल पर अस्पताल के डॉक्टर का नंबर सर्च किया. वहां से मिले नंबर पर उन्होंने फोन किया जिस पर कॉल करने पर उनसे कुछ जानकारी मांगी गई.इस दौरान देवेश और बबीता साह नाम के लोगों ने अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए बैक कॉल किया. जहां उनसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहा गया. उनके बताए गए निर्देश फॉलो करने पर उनके हल्द्वानी स्थित पीएनबी खाते से 80 हजार रुपये निकल लिए गए.

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के साथ हैवानियत,20 सालों तक रहना होगा अब जेल में, जाने पूरा मामला

उन्होंने खाते से पैसे कटने की जैसे है जानकारी प्राप्त हुई तो इसकी सूचना उन्होंने बैंक में दी. यही नहीं इसकी जानकारी जब अस्पताल से ली गई तो अस्पताल में इस तरह के नाम की कोई कर्मचारी भी नहीं थे. पीड़ित ने पूरे मामले में साइबर क्राइम के पोर्टल में ठगी होने की जानकारी दी. इसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें