उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO

ख़बर शेयर करें

लगातार गुलादार के आतंक ने लोगो की रातो की नींद हराम की हुई थी और गुलदार जनपद भर में कई लोगो पर हमला बोल कर घायल कर चुका है। इसी बीच लोगो के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई जोकि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में बाजपुर रोड स्थित द्रोणासागर पर लगे पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। गुलदार के पकड़े जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है।

दरअसल पिछले काफी समय से काशीपुर के आबादी वाले द्रोणासागर तीर्थ क्षेत्र के गोविशाण टीले और आसपास के इलाकों में गुलदार की लगातार दस्तक बनी हुई थी । कई बार गुलदार देखा भी गया है और पहले पकड़ा भी जा चुका है लेकिन गुलदार की संख्या अधिक होने के चलते लगातार इसकी दस्तक यहां देखी गई है। पिछले काफी समय से इस गुलदार की दस्तक के चलते लोग दहशत में थे। दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया। यह गुलदार पिछले कई महीनों से पालतू जानवरों को शिकार बना रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। वन विभाग ने ऐतिहासिक द्रोणसागर से सटे गोविशाण टीले में पिंजरा लगाया था लेकिन कई दिनों तक गुलदार उसमें नहीं फँसा। आज सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि गुलदार पिंजरे में बंद हो गया है। सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर पतरामपुर के पास फाटो रेंज के जंगल में छोड़ दिया। गुलदार के पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें