सरकारी नौकरी:1100 पदों पर बम्पर भर्ती; आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स करें अप्लाई


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 जुलाई से शुरू हो चुकी है।

योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर 18 जुलाई 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्मय से स्टाफ नर्स, चार्जमैन, फार्मासिस्ट, कैमरामैन, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन मेट और मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कुल 1110 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
भारतीय नौसेना ने आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INICET 2025) के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च कर दिया है। कुल 1,104 ग्रुप बी (एनजी) और ग्रुप सी नागरिक पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन विंडो 5 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान के माध्मय से कई ग्रुप बी (एनजी) और ग्रुप सी सिविलियन पदों जैसे ट्रेड्समैन मेट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और चार्जमैन के पदों को भरा जाएगा।
न्यूनतम पात्रता आवश्यकताओं के अनुसार अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, अथवा प्रत्येक पद के लिए निर्दिष्ट प्रासंगिक डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा सामान्यतः 18 से 25 वर्ष के बीच है तथा सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू होती है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 45 साल
फीस :
जनरल, ओबीसी : 295 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, महिलाएं : नि:शुल्क
सैलरी :
जारी नहीं
सिलेक्शन प्रोसेस :
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम
एग्जाम पैटर्न :
सब्जेक्ट मार्क्स
जनरल इंटेलिजेंसी एंड रीजनिंग 25
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड 25
जनरल इंग्लिश 25
जनरल अवेयरनेस 25
टोटल 100
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें