हल्द्वानी:जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल की जीत पर पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल रावत ने दी बधाई.बोले गांवों का होगा विकास

हल्द्वानी:नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव परिणामों की घोषणा हो गई है। नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल बनीं है। वहीं उपाध्यक्ष कांग्रेस की देवकी बिष्ट बनीं है। बता दें कि, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की उम्मीदवार दीपा दरम्वाल ने कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी को पराजित कर जीत दर्ज की है। दीपा दरमवाल की जीत पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने दीपा दरमवाल की जीत पर बधाई दी है.
गोपाल सिंह रावत ने कहा कि दीपा दरमवाल की जीत ऐतिहासिक जीत है और इस जीत से गांव में रुके विकास कार्यों को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पति आनंद सिंह दरमवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहते हुए गांव का विकास किया है उसको दीपा दरमवाल आगे बढ़ने का काम करेंगी.


14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे। वोटिंग के बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना करा दी थी, लेकिन चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए गए थे। चुनाव परिणाम सीलबंद लिफाफे में बंद कर डबल लॉकर में रखवा दिए गए थे। आज (19 अगस्त) निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित किया। जिसमें नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने जीत हासिल की।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें