लालकुआं रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की टक्कर से हाथी गंभीर रूप से घायल ,15 घंटे तक तड़पता रहा हाथी, पैर और दांत टूटा वन विभाग इलाज में जुटा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं-काशीपुर रेल मार्ग ट्रेन की टक्कर से हाथी घायल हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर ही हाथी का इलाज करना शुरू कर दिया है। हाथी की हालत गंभीर बनी हुई है।बताया जा रहा है की घटना में हाथी के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि हाथी के दांत भी टूट गए हैं। पूरे मामले में रेलवे की लापरवाही सामने आई है बताया जा रहा की ट्रेन की स्पीड अधिक होने के चलते हादसा हुआ है।


बताया जा रहा की ट्रेन काशीपुर से लालकुआं को आ रही घटना शुक्रवार देर रात का है स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक नर हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की हाथी रेलवे ट्रैक के किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। करीब 15 घंटे तड़पने के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे तालाब से बाहर निकालकर इलाज शुरू किया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को गूलरभोज-लालकुआं रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने वाली स्पेशल ट्रेन ओएमएस (ऑसिलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम) तिलपुरी गांव के पास पीपल पड़ाव रेंज से गुजर रही थी। इसी समय ट्रैक पार कर रहा 20 से 25 वर्ष उम्र का एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हाथी मौके पर ही गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नन्हीं परी' मर्डर केस आरोपी के बरी मामला सोशल मीडिया साइटों पर महिला अधिवक्ता को धमकी पर HC सख्त सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर कार्रवाई के निर्देश

शनिवार सुबह हाथी के घायल होने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्र हो गया। शनिवार दोपहर में घटना के करीब 15 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से हाथी को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल घायल हाथी का इलाज मौके पर ही किया जा रहा है।
टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि घटनास्थल से लगभग 50 मीटर आगे 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड का कॉशन बोर्ड लगा है। चेतावनी के बाद भी ट्रेन के पायलट ने ट्रेन की स्पीड अधिक राखी जिसके चलते घटना हुई है रेलवे को नोटिस जारी किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार रात को गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी। जिसके चलते हादसा हुआ है। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है हाथी की हालत गंभीर बनी हुई है डॉक्टरों टीम हाथी की इलाज कर रही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें