हल्द्वानी: जिला पंचायत चुनाव के दौरान 5 सदस्यों के अपहरण आरोप में आया नया मोड़, लापता सदस्यों ने वीडियो किया जारी.जाने क्या कहा-VIDEO

हल्द्वानी: गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल में हुए बवाल और कांग्रेस द्वारा कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत के सदस्यों को हथियारों के बल पर भाजपा के नेताओं और दबंगों द्वारा अपहरण करने के मामले में नया मोड़ आया है. दो दिनों तक चल बवाल और आज हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के द्वारा एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद शुक्रवार देर शाम लापता जिला पंचायत सदस्यों ने अपना वीडियो जारी किया है जहां जिला पंचायत सदस्यों ने कहा है कि उनका किसी तरह का कोई अपहरण नहीं हुआ है. मीडिया और सोशल मीडिया से उनके अपहरण की जानकारी मिली है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि वह अपनी मर्जी से पांच लोग घूमने के लिए निकले हैं. किसी तरह का कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. जहां भी है वह लोग सुरक्षित है. और जल्द ही आप सभी के सामने होंगे.


गौरतलब है को गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सीट मतदान के दौरान नैनीताल में बड़ा बवाल हुआ था जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों का भाजपा और उसके लोगों ने हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया. गुरुवार नैनीताल में दिनभर हुए बवाल के बाद मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा जहां चुनाव नतीजा हाई कोर्ट के पाले में है
सोमवार को पूरे मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.
लेकिन उससे पहले शुक्रवार को लापता पांचों जिला पंचायत सदस्य सामने आए हैं जिन्होंने वीडियो जारी किया है और कहां है कि वह लोग सुरक्षित है और घूमने गए हैं.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें