Uttarakhand:धामी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं फिर तेज, दिल्ली पहुंचे CM; कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार दोपहर उत्तरकाशी दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के इस दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की कसरत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Ad Ad


राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में रिक्त चार स्थानों को भरने के अलावा कुछ मंत्रियों को बदला भी जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हाल में कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द संभावित है।
अब दिल्ली में बीजेपी हाईकमान को ही मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला लेना है. किस को कैबिनेट में रखना है, किसे बाहर भेजना है. कौन नया चेहरा आएगा, ये सब विषय केंद्र का है. केंद्र हर विषय का संज्ञान लेता है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में सनसनी: जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं पर FIR

साल 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने दोबारा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपते हुए सीएम बनाया था. नई सरकार के गठन के समय से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है. वहीं एक मंत्री का निधन भी हो चुका है, जिसके बाद से ही धामी कैबिनेट में चार मंत्रियों की जगह खाली पड़ी है. वहीं अब प्रदेश में जिस तरह का माहौल बना है, उससे बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे है कि उत्तराखंड की राजनीति में बीजेपी कोई बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में सनसनी: जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में कांग्रेस के चार बड़े नेताओं पर FIR

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें