दीपेंद्र कोश्यारी बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, पूर्व मंत्री गोपाल रावत ने दी बधाई

हल्द्वानी:लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने आखिरकार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसके तहत ऋषिकेश से विपिन मेंदोली को युवा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी जबकि दीप कोश्यारी एवं मुलायम सिंह रावत को प्रदेश महामंत्री बनाया है, पार्टी नेतृत्व द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल को साध कर यह ऐलान किया गया है।


दीपेंद्र कोश्यारी को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर जहां युवाओं में खुशी की लहर है तो वही उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीजेपी का कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और भाजपा नेता गोपाल सिंह रावत ने दीपेंद्र कोश्यारी के प्रदेश महामंत्री बनने पर उनको हार्दिक बधाइयां दी।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल रावत ने कहा है कि दीपेंद्र कोश्यारी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनने से युवाओं में निश्चित ही ऊर्जा मिली है भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में दीपेंद्र कोश्यारी को लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनती है तो यहां के भाजपा कार्यकर्ता और युवा तन मन धन के साथ दीपेंद्र कोश्यारी को चुनाव लड़ेगा।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें