हल्द्वानी निवासी फौजी हिमांशु दफौटी का शव बरामद,गौला में नहाने से डूबने से हुई थी मौत

ख़बर शेयर करें

भीमताल में पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गौला नदी के गधेरे में 9 जुलाई को नहाते समय छुट्टी में आए भारतीय सेना के जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था.हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन हिमांशु का कोई पता नहीं जहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से ढूंढने में लगी थी जहां आखिरकार सोमवार शाम को सफलता प्राप्त हुई और पत्थर के नीचे से हिमांशु का शव बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने BJP विधायक के भाई से 40 कारतूस किया बरामद , विधायक ने दी सफाई कारतूस भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर के -देखे VIDEO


मामले की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी ने बताया कि हिमांशु दफौती अपने अन्य फौजी दोस्तों के साथ मंगलवार नौ जुलाई की शाम छुट्टी मनाने बमेटा गांव पहुंचे थे.पांच फौजियों में से हिमांशु नहाते समय डूब गया था. हिमांशु को खोजने के लिए एनडीआरएफ, और एसडीआरएफ के गोताखोर पिछले सप्ताह भर से लगे हुए थे.


शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि सोमवार शाम को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की मदद से शव को निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया हैं.
बताई जा रहा है कि छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हिमांशु बीते मंगलवार को नहाने के दौरान गदेरे में डूब गया हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया जो सेना में तैनात हैं, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. हिमांशु हल्द्वानी के कुछ फौजी साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल हो गए. हल्द्वानी जिला प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हिमांशु के शव को सैनिक सम्मान के साथ चित्राशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें