Uttarakhand News:10 पेटी अवैध शराब और भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़: सीमांत पुलिस पिथौरागढ़ में 10 पेटी अवैध शराब और एक ऑटो कार से शराब बरामद किया है.एक अन्य मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी घाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान घाट बैण्ड पर ढाबे के पास एक अल्टो से 10 पेटी शराब बरामद किया गया है. पुलिस के कार्रवाई के दौरान आरोपी शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश जारी है.बरामदा माल के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया है.
वही एक अन्य मामले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने 15.72 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ANTF टीम द्वारा ऐचोली चौकी के पास चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल UK05E-1391 पर सवार दो लोगों को जब रोक कर उनकी तरह से ली गई तो उनके पास से स्मैक बरामद किया गया.आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जबकि मोटर साईकिल को भी सीज किया गया. पकड़े गए नशे के सौदागरों से पूछताछ की जा रही है कि स्मैक को कहां से लाए थे.
पकड़े गए आरोपियों का नाम अमित चन्द पुत्र जनक चन्द निवासी ग्राम धनौड़ा थाना जाजरदेवल जबकि दूसरे का नाम यश चन्द पुत्र हरीश चन्द निवासी धनौड़ा थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें