हल्द्वानी:एसएसपी नैनीताल महिला दरोगा सहित कांस्टेबल को किया निलंबित,कांस्टेबल को धार्मिक मामले में पक्षपात करना पड़ा भारी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं. लापरवाही बरतने पर जहां महिला दरोगा को निलंबित किया है.वही धार्मिक प्रकरण में एक पुलिस कांस्टेबल को पक्षपात करना भारी पड़ा है. एसपी ने लापरवाही बरतने में के मामले में महिला दरोगा को निलंबित किया है जबकि धार्मिक प्रकरण मामले में ट्रैफिक कांस्टेबल को निलंबित किया है.

Ad


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहां है कि महिला इंस्पेक्टर बबीता थाना क्षेत्र तल्लीताल द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गई है. जहां कार्य क्षेत्र के दौरान अनुपस्थित पाए जाने और पूर्व में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया है .

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मूसलाधार बरसात, नाले में वही बाइक, बाइक सवार भागकर बचाई जान

वही हल्द्वानी में तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल आकाश कुमार द्वारा धार्मिक प्रकरण में पक्षपात का दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक कांस्टेबल द्वारा राजपुर क्षेत्र में धार्मिक प्रकरण के मामले में एक पक्ष का समर्थन करते हुए अपनी ट्रैफिक ड्यूटी छोड़कर कोतवाली में पहुंच कर एक पक्ष का खुलेआम समर्थन किया था.जिसकी शिकायत एसएसपी को कुछ लोगों द्वारा की गई थी. पूरे प्रकरण में ट्रैफिक कांस्टेबल आकाश कुमार को निलंबित किया गया है.
एसएसपी ने कहा है कि पुलिस सेवा में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और सजगता से करे।ल. ड्यूटी में लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और पक्षपात किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा.भविष्य में भी ऐसे किसी भी कर्मी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर हो.

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की पहल पर हल्द्वानी आईसीएआई शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया


विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि है.
सभी पुलिसकर्मियों को चेताया जाता है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें