हल्द्वानी: खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत एक की हालत नाजुक

ख़बर शेयर करें

बाइक सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे चम्पावत निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार एसटीएच में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है। गौलापार में सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है। हाल बागजाला व मूल रूप से चम्पावत के पाटी निवासी 32 वर्षीय मनोज सिंह अपने साथी हल्द्वानी निवासी पुष्कर सिंह के साथ बाइक से खेड़ा की ओर किसी काम से जा रहे
खेड़ा में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत दोनों युवक एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराए।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। पुष्कर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेस से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मृतक मनोज हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में एक होटल में कारीगर था। उसका परिवार मूल गांव पाटी में रहता है। हादसे के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया बाइक की गति तेज होने की जानकारी सामने आई है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें