उत्तराखंड: डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो बदमाश गिरफ्तार व एक की मुठभेड़ में मौत-देखे VIDEO

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चर्चित डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया है हरिद्वार ज्वेलरी डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए है जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। बदमाशों से गहने बरामद किए गए हैं।

पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजिय प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि एक सितंबर को बदमाशों ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब पांच करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे।

बीते एक सितंबर को हरिद्वार के रानीपुर मोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलरी शोरूम में करीब पांच करोड़ रुपए की डकैती डाली थी. तभी से पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम सोमवार 15 सितंबर रात को करीब 10:30 बजे हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस की नजर बाइक सवार दो संदिग्ध पर पड़ी, जिन्होंने अपने चेहरे को ढका हुआ था.पुलिस के मुताबिक, उनको देकर बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने भी बाइक सवारों का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की बाइक फिसल कर गिर गई. इसके बाद दोनों आरोपी पैदल ही जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों को रोकने के लिए फायर किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस के अनुसार उनकी टीम ने आरोपियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उस बदमाशों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

SLUG – IG on encouter spot
हरिद्वार पुलिस के लिए चुनौती बन चुके रानीपुर मोड़ पर ज्वैलर्स शो रूम में 5 करोड़ की डकैती मामले में हुई पुलिस मुठभेड़ का जायजा लेने आईजी गढ़वाल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण किया। आईजी गढ़वाल ने बताया की पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर एक लाख का ईनाम था और वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की था। बाईक सवार एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई थी जहां दो बदमाशों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें