हल्द्वानी कोतवाली में अफ्रीकी नागरिक का उत्पात, किया मारपीट पुलिस कर्मियों की छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप का केंद्र बन गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया,सूडान का रहने वाला यह युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक हो गया पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर बतमीजी करते हुए धक्का मक्की करने लगा बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर के समय दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे,इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया.युवक हल्द्वानी कोतवाली परिसर में जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा,स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी तरह काबू में किया और उसे लॉकअप में बंद कर दिया.
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था. पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं.पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है,पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है.हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है,
जानकारी के अनुसार एक अन्य सूडानी युवक को नैनीताल रोड कॉलेज के पास टहलते हुए देखा गया,कोतवाली में हुई इस अप्रत्याशित घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क
हल्द्वानी: दुकान बंद कर रहे व्यापारी पर चार हमलावरों ने सरेआम पाटल से किया हमला, दुकान में जमकर तोड़फोड़,-VIDEO
हल्द्वानी:आवारा सांडों की जबरदस्त लड़ाई ठेले पलते वाहन टूटे,मचा अफरातफरी-VIDEO
हल्द्वानी:रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में मिली अज्ञात लाश, ट्रेन से टकराकर या हाथी के हमले में मौत की आशंका
उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO