उत्तराखंड:दूध की डेयरी में लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे, सामान जलकर राख गैस बना बजह -VIDEO


एक निजी दूध की डेयरी में भीषण आग लग गई. रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग से पूरी डेयरी पूरी तरह खाक हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दो लोग आग में झुलस भी गए. जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.
मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है जहां चांदनी चौक में गोपाल सिंह सांगा की दूध की डेयरी में दूध लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इस दौरान अचानक डेयरी में आग लग गई. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस लीक होना बताया का रहा है. आग लगने से डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनका पुत्र रविन्द्र आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस गए. दोनों को अस्पताल भेजा गया.
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. आग की लपटे इतनी विकराल थी कि दुकान के ऊपर हिस्से तक पहुंच गई. आग की विभीषिका को देखते हुए इसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारी महेश कुमार ने बताया सुबह चांदनी चौक में विकास मेघा मार्ट के पास आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत तीन गाडियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा लकड़ी के बने दो मंजिले मकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था. समय रहते अगर इस पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया दुकान के अंदर चार सिलेंडर भरे हुए थे. डेयरी मालिक गोपाल सिंह ने सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगना बताया.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें