7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में बढ़त को मंजूरी,पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में इजाफा, देखें अब कितना मिलेगा महंगाई भत्ता

ख़बर शेयर करें

7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में बढ़त को मंजूरी,पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में इजाफा, देखें अब कितना मिलेगा महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है, पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर केंद्र सरकार का यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए दीपावली के पहले उपहार की तरह है।

बढ़त के बाद अब महंगाई भत्ता अब 38 प्रतिशत हो जाएगा. इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. फैसले के मुताबिक डीए में की गई बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी।


इस फैसले को जोड़ लें तो मार्च से अब तक डीए में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी है और इस दौरान भत्ता कुल मिलाकर 7 प्रतिशत बढ़ चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीए हाइक के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा होगा। 8,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर DA में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 25,000 मूल वेतन होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। 50,000 बेसिक सैलरीवालों तो 2,000 रुपये हर महीने फायदा होगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 21,622 रुपये मिल सकते हैं। क्या है महंगाई भत्ता (DA)

रेलवे कर्मचारियों के बोनस का ऐलान

कैबिनेट के अन्‍य बड़े फैसले
कैबिनेट के अन्‍य फैसलों में रेलवे कर्मचारियों को बड़ा बोनस देने का भी ऐलान किया गया. मोदी सरकार इन कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी. बैठक में गरीब कल्‍याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन की सुविधा दिसंबर तक बढ़ाने पर भी चर्चा हुई अब गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला राशन 3 महीने और मिलेगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें