उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: चलते ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत
रविवार सुबह एक बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में आशारोड़ी के पास हुआ। जहां तेज़ रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्रोले में पीछे से जा घुसी।
देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। तभी रविवार तड़के 3:10 बजे आशारोड़ी के पास कार के आगे चल रहे सीमेंट से लदें लोडिंग ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सवार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए।साथ में रहे लोगों की पुलिस ने कार के पार्ट्स को काटकर बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया,जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है
बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी. आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्राले से कार टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जबकि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है. मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई.
थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्राला को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक आफताब, निवासी शेखपुरा सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल