हल्द्वानी: ऑनलाइन पिज़्ज़ा के चक्कर में गवाएं 1.93 लाख, न पिज्जा मिला नही रुपया, आप भी रहें सावधान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना एक युवक को भारी पड़ा है. साइबर ठगों ने युवक के खाते से 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी भगवान सिंह एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं. बीती 15 जुलाई को उसके सहकर्मी दिनेश ने जोमैटो से ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया.इसके कुछ देर बाद दिनेश ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया धनराशि रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा तो वहां एक मोबाइल नंबर मिला इस पर कॉल की तो कॉलर ने स्वयं को जोमैटो का अधिकारी बताया और रिफंड प्राप्त करने हेतु वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर करने और गूगल पे पर बैलेंस चेक करने को कहा.कुछ समय बाद कॉलर का फोन आया और उसने दिनेश के गूगल पे में समस्या आने की बात कहते हुए किसी अन्य की यूपीआई आईडी मांगी. साइबर ठग की बातों में आकर दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर व यूपीआई आईडी सेंड कर दी और मोबाइल की स्क्रीन भी शेयर कर दी इसके कुछ देर बाद ही भगवान सिंह के खाते से सात बार में 1.93 लाख रुपये यूपीआई से कट गए. खाते से पैसा कटता देख भगवान सिंह के होश उड़ गए.

वही बनभूलपुरा थाना पुलिस है बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जहां तीन बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बनभूलपुरा थाना पुलिस के मुताबिक हसरत अली शाह निवासी गौजाजाली ने पुलिस में दी तहरीर में बताया था कि 11 जुलाई को
टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई जहां सीसीटीवी फुटेज व जांच पड़ताल के आधार पर
गौला बाईपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से सुनील राजपूत (उम्र 19 वर्ष) एवं देव विश्वास उर्फ देबू (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों बाइक को हल्द्वानी के अलग-अलग जगह से चोरी करके बेचने की फिराक में थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की आपराधिक इतिहास तलाशी जा रही है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें