VIDEO:पुर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सियासत और बॉलीवुड पर थी पकड़,तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से घटना को अंजाम दिया है महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया।

Ad

अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर तमाम सियासी नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:चलती कार बनी आग का गोला,चालक ने ऐसे कूदकर बचाई जान अग्निशमन के छुटे पसीने -VIDEO

इस हमले में बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी. उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है. इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की फायरिंग से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है: मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर लिखा, राकांपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दुखद है। मैं यह जानकर हैरान हूं कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। मैं अपने अच्छे सहयोगी और मित्र को खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बाबा सिद्दीकी को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर शनिवार की शाम अज्ञात लोगों ने हमला किया। जिससे वे घायल हुए थे। यह घटना मुंबई के बांद्रा पूर्व में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO

मुख्यमंत्री ने कहा, यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो लोग कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में ले रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे भरोसा है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करेगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें