भीषण सड़क हादसा, ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक सवार तीन दोस्तो की मौत

ख़बर शेयर करें

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस और प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक सवारों की टक्कर कार से हो गई जिसमें उनकी जान चली गई. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में घायल तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, मृतकों की पहचान मनीष शर्मा (40), नुकटा प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) के रूप में हुई है. ये तीनों हाफिजगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे और शुक्रवार रात बरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ऋठौरा जा रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:पहाड़ के कार्तिक का गोरी मैम पर आया दिल, विदेशी बहू और कुमाऊनी रीति रिवाज से हुई शादी

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाइक चला रहे नुकटा प्रसाद ने जब एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तो नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही एक कार से टकरा गई, जिससे तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें 👉  2691 पदों पर निकली है भर्ती, 5 मार्च से पहले करें आवेदन, जानें आयु सीमा योग्यता और प्रक्रिया

हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस कार की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिससे बाइक टकराई थी.

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ जा रही बस और स्कॉर्पियो की टक्कर, चार लोगों की मौत, दो घायल

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements
Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें