वनप्लस ने लॉन्च किया स्मार्टफोन 11 5G, जानें कीमत और धांसू फीचर्स

ख़बर शेयर करें

OnePlus 11 and 11R 5G launch: OnePlus ने अपनी नई फ़्लैगशिप सीरीज OnePlus 11 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज से कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी ने इसे नई दिल्ली में आयोजित Cloud 11 इवेंट के दौरान पेश किया है। दोनों ही फोन के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 16 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल पेश हुए हैं।

वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। फोन में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में थर्ड जेनरेशन Hasselblad कैमरा सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:STF की रेड में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,लालकुआं के दो भाई निकले सरगना, हल्द्वानी में होती थी सप्लाई

इसके सबसे खास फीचर की बात करें तो दोनों ही फोन में 5000 mah की बैटरी के लिए 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। OnePlus 11 में लेटैस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। तो वहीं OnePlus 11R 5G में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।


OnePlus 11 5G के फीचर्स
1 डिस्प्ले- फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन से Quad HD+ Fluid Amoled डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है।

OnePlus 11 5G की कीमत

वनप्लस 115जी को टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 56,999 रुपये और 16 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है। फोन को 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल फोन को प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कालाढूंगी में टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलटा कई यात्री गंभीरघायल

OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11 5G को 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13 मिलता है। कंपनी फोन के साथ चार साल तक का एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है। यानी फोन के साथ एंड्रॉयड 16 और एंड्रॉयड 17 भी मिलेगा। फोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस के सामने भिड़ीं सास-बहू, जीजा-साले में जमकर हुआ जूतमपैजार-जाने फिर क्या हुआ

OnePlus 11 5G का कैमरा और बैटरी

वनप्लस के लेटेस्ट फोन में Hasselblad की ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर, सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को भारत में 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट की चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 25 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें