Earthquake: नेपाल व यूपी में कांपी धरती, भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई; लोग घरों से बाहर निकले


नेपाल में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप के झटकों का असर भारत में भी देखा गया।
नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों में भी धरती हिली। इन जिलों में महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल हैं। झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। सिर्फ नेपाल ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत में भी लोगों को भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ।
सभी जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के दौरान क्या करें
भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें