प्रयागराज महाकुंभ हादसा:मौनी अमावस्या पर 3.61 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, हादसे की तस्वीर और वीडियो आ रही हैं सामने-देखे-VIDEO
![](https://pragatitv.com/wp-content/uploads/2025/01/kumbh-photos13_1738126243-1.jpg.webp)
संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई। महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ।
महाकुंभ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह प्रयाग राज में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयाग राज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हुआ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को चलाया चलाया जाएगा।
भयावह था। हर ओर लोगों का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल बिखरे हुए थे। जमीन पर घायल लेटे थे और लाशों के पास बिलखते परिजन थे। कुछ अपनों को ढूंढ रहे थे, उनकी भी आंखों में आंसू थे।
कुछ लोग अपनों के शव का हाथ नहीं छोड़ रहे थे, उन्हें डर था कि कहीं बॉडी खो न जाए। रेस्क्यू टीम एक शव को ले जाने लगी तो उसके परिजन ने दौड़ कर हाथ पकड़ लिया।
प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा घायल हैं।
![Ad](https://pragatitv.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-NeelkanthSolar.jpeg.webp)
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें