पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा की आई अपडेट, 384 पदों पर होगी भर्ती,

ख़बर शेयर करें

पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा पांच दिनों में पूरी होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

Ad Ad

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) -2022 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कराई जाएगी। चार दिन चलने वाली यह परीक्षा दो सत्रों में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; युवक ने अपने ही हाथों से काट लिया अपना गला, घटना से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो किया जारी,

इसके परीक्षा केंद्र तीन शहरों में बनाए जाएंगे। अभी मुख्य परीक्षा के लिए अभी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगी।

इससे पूर्व आयोग ने 27 जुलाई को पीसीएस के 384 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, जिसमें 5964 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ऑनलाइन सूट के चक्कर में महिला को डेढ़ लाख रुपए का पड़ा लेडीज सूट,

इस भर्ती के लिए 16 मार्च 2022 को लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसमें 384 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 12 जून 2022 को 28 जिलों के 1303 केंद्रों पर हुई थी। इसमें पंजीकृत 6,02,974 अभ्यर्थियों में से 3,29,310 ने परीक्षा दी थी। इसका परिणाम 27 जुलाई को जारी किया गया था। इसमें 5,964 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; युवक ने अपने ही हाथों से काट लिया अपना गला, घटना से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो किया जारी

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के लिए समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in चेक करते रहें, ताकि परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट मिलती रहे.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें