उत्तराखंड:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव!अपडेट ,जाने कब होगा

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून:प्रदेश की 7000 से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनाव फिर टलेंगे। वहीं इनमें नियुक्त प्रशासकों का इस महीने खत्म हो रहा कार्यकाल भी बढ़ेगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ग्राम पंचायतों के साथ ही क्षेत्र और जिला पंचायतों में नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल भी बढ़ना तय है।

प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल 28 नवंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। जबकि क्षेत्र पंचायतों का 30 नवंबर 2024 और जिला पंचायतों का दो दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। नियमानुसार इन सभी सीटों पर इससे पहले चुनाव हो जाने थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मामले में पुलिसकर्मी से मारपीट का Video वायरल, SSP ने कहा असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ग्राम पंचायत का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 को समाप्त हुआ. उधर क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल 29 नवंबर 2024 को ही समाप्त हो गया था, जबकि जिला पंचायत का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ. खास बात यह है कि पंचायतों में 6 महीने के लिए प्रशासक की नियुक्ति की समय अवधि भी इसी महीने खत्म हो रही है, लेकिन अभी सरकार चुनाव कराने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी पत्नी राधिका के साथ हरिद्वार पहुंचे, गंगा पूजा कर लिया आशीर्वाद

प्रदेश में 7000 से ज्यादा ग्राम पंचायत में चुनाव करवाने की चुनौती सरकार के सामने है. प्रशासक के रूप में इसी महीने प्रतिनिधियों का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. लिहाजा सरकार के सामने इसी महीने पंचायत के चुनाव कराने का बड़ा सवाल है. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखकर लगता नहीं है कि सरकार इस महीने चुनाव कराने की स्थिति में है.

सरकार मई महीने में चुनाव नहीं करवा पाई तो प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाना भी करीब करीब तय माना जा रहा है. राज्य सरकार को चुनाव कराने के लिए पहले ओबीसी आरक्षण लागू करना होगा. जिसके लिए करीब 20 दिन लग सकते हैं. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग को भी चुनाव कराने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी. इस तरह देखा जाए तो फिलहाल इस महीने चुनाव की तारीख आना मुश्किल दिखाई दे रहा है. यह स्थिति बयां करती है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि पंचायत के प्रशासक के रूप में आगे भी कुछ समय के लिए बने रह सकते हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें