उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम हल्द्वानी और उसके आसपास कोहरे के चपेट में
हल्द्वानी:उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है. पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हल्द्वानी सहित तराई के क्षेत्रों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. तापमान में गिरावट का असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा देखा जा रहा है.मौसम विभाग के अनुसार ठंड का असर अगले तीन से चार दिनों तक रहेगा. हल्द्वानी और आसपास का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कोहरे के चलते विसिबिलिटी बहुत कम हो गई है. आसपास के क्षेत्रों में शाम और सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे की वजह से हल्द्वानी-दिल्ली और बरेली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ठंड बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है निचले क्षेत्रों में घने बादल, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.वर्षा और बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें