कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है बारिश के चलते जगह-जगह पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही है पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से कई सड़क बंद हो गई हैं. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाद जिला प्रशासन नैनीताल ने एक बार फिर से नैनीताल जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों 16 सितंबर दिन शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है.


मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों की 13 सितंबर शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है .राज्य मौसम विभाग ने कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है जबकि कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल में 13 सितंबर को का अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस हिरासत में लिया गया संदिग्ध शौचालय के बहाने चकमा देकर फरार, तलाश में पुलिस


भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है इसके अलावा पहाड़ी मार्गो पर लोगों को बेवजह यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. इसके अलावा भारी बारिश होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें