उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत “चिट्ठी”रिलीज होते मिले लाखों व्यूज आप भी देखें -VIDEO

ख़बर शेयर करें

Kumauni new song 2023:उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान पूरे देश दुनिया में की जाती है वीरभूमि उत्तराखण्ड के हजारों वाशिंदे भारतीय सेना में तैनात हैं। उत्तराखण्ड संगीत जगत हमेशा से ही मां भारती के इन वीर सपूतों की मनोदशा को समझकर उसे अपने गीतों में पिरोने की हरसंभव कोशिश करता आया है। यह मनोदशा भले ही फौजियों की अपनी प्रियतमा या पत्नी के लिए हो या फिर मां पिता सहित अन्य परिजनों के लिए,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO

उत्तराखण्ड संगीत जगत ने क‌ई ऐसे गीत दिए हैं जो बार्डर पर तैनात लगभग हर एक सिपाही के हृदय
हाव-भाव को प्रदर्शित करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत बीते दिनों संकल्प बुरांश फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। जी हां… बात हो रही है युवा गायिका मेघना चन्द्रा एवं गायक सतेन्द्र गंगोला के खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘चिट्ठी (कहानी कलम दवात की)’, जिसे अपने सुमधुर शब्दों में लिपिबद्ध किया है स्वयं गायक सतेन्द्र गंगोला ने।

बता दें कि फौजी भाई और उसकी पत्नी की मार्मिक बातचीत पर आधारित इस गीत को रणजीत सिंह ने संगीतबद्ध किया है जबकि गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है। गीत के विडियो को जहां पहाड़ की खूबसूरत वादियां काफी मनमोहक बना रही है वहीं अमित भट्ट एवं संजोली सिंह का शानदार अभिनय विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 4 दिनों के भीतर ही इसे 1 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है इतना ही नहीं विडियो में जहां अधिकांश लोगों की

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है वहीं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर इस गीत पर बने विडियो, शाट्स एवं रील्स को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
(Kumauni new song 2023)

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें