उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले दो दिन तेज वर्षा के आसार, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने 24 व 25 सितंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिले में बहुत भारी बारिश की आशंका देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही अगले 3 दिन प्रदेश भर में कई जिलों में झमाझम बारिश रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 दिन तक प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ठंड बढ़ेगी और जिसके पश्चात चक्रवात के बिहार की ओर खिसकने की संभावना है। लिहाजा मानसून सीजन कि यह आखरी बरसात भी साबित हो सकती है फिलहाल अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य के कई
जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

लिहाजा मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को मानसूनी सिस्टम अधिक मजबूत होने की संभावना है। परिस्थितियां अनुकूल रही तो कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

अगले दो से तीन दिनों के दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकांश जगहों पर तापमान सामान्य या उससे कम बना रह सकता है। शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार दिन में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा व ऊधम सिंह नगर जिले के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक 43.5 मिमी वर्षा रुद्रपुर में दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें