Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, कई जिले में शुरू हुई बारिश और बर्फबारी, एसडीआरएफ अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में बादलों का डेरा है। देहरादून के अलावा कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं।

Ad

मौसम विभाग की ओर से किए गए पूर्वानुमान के चलते एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है। इसको लेकर एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने हाई एल्टीट्यूड टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग में उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी भूस्खलन, देखते देखते पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिरा:खौफनाक VIDEO

पहाड़ों में बिजली आपूर्ति बाधित होने ठंड की स्थिति को सहने के लिए पावर बैकअप की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही भोजन, दवा, प्राथमिक चिकित्सा किट का पर्याप्त भंडार रखने के भी निर्देश दिए गए है। वहीं एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खूनी खेल, कार सवारो पर अज्ञात युवको ने किया फायरिंग और हमला एक को लगी गोली, दो घायल-VIDEO

उत्तराखंड में आज भारी बर्फबारी के साथ ही शीत लहर चलने की संभावना है। भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए चमोली के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी हिमपात हो सकता है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि और कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में कहीं -कहीं आज शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
चमोली में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, और रुद्रनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर शाम से बर्फबारी जारी है जिसके चलते चमोली, मंडल, उखीमठ ,कुंड हाईवे, बदरीनाथ हाईवे और मलारी में यातायात में बाधा उत्पन्न हो रहा है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें