Uttarakhand News:उत्तराखंड की पटरियों पर दौड़ती वंदे भारत, BJP सांसद ने दिए संकेत, 5 रूटों पर चलेगी वन्दे साधारण एक्सप्रेस

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड को जल्द वंदे भारत ट्रेन की और सौगात मिल सकती है.उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयासों से कोटद्वार-दिल्ली आनंद विहार के मध्य नई रेल सेवा शुरू होने के बाद अब देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है।

बलूनी ने कुछ समय पहले इस संबंध में भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था।
कुछ दिन पहले कोटद्वार क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सदस्य बलूनी से दिल्ली में भेंटकर कोटद्वार के लिए नई रेल सेवा प्रारंभ कराने का आग्रह किया था। इस पर बलूनी ने कोटद्वार-दिल्ली के मध्य नई ट्रेन के अलावा देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand :12वीं की प्रेमिका और बीबीए के प्रेमी ने कर डाला ऐसा कांड, हर कोई हैरान

वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन की 5 रूट पर चलने की मिली स्वीकृति

एक्सप्रेस ट्रेन के बाद जल्द ही वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। इसमें सभी
सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। इसलिए इसकाकिराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा
है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती तौर पर वंदे
साधारण एक्सप्रेस के पांच रूटों को मंजूरी दी गई है। जिन रूटों को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है, उन पर ट्रेनों को संचालन जल्द किए जाने की संभावना है।वंदे भारत का नॉन-एसी वर्जन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल सिर्फ एसी चेयर कार में मौजूद है। इसलिए इनका किराया भी बहुत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 20 मसाला उद्योगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला

यही कारण है कि सरकार आम आदमी तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए वंदे साधारण ट्रेन लेकर आई है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर वंदे साधारण ट्रेनों को भी तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिकअप की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत,किया हंगामा

इनमें नॉन एसी कोच होंगे, जिस कारण इनका किराया भी कम होगा। इन
ट्रेनों के आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे होग,जिससे ये ट्रेन कहीं से भी रफ्तार पकड़ सकती है।
हैदराबाद – नई दिल्ली
मुंबई – नई दिल्ली
एर्नाकुलम – गुवाहाटी
पटना-नई दिल्ली
हार्स – नई दिल्ली

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें