उत्तराखंड:लालकुआं से कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन का संचालन, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जाने वाली यात्रियों को मिलेगा फायदा,

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में कई पर्यटक और धार्मिक स्थल होने के चलते भारी संख्या में दूसरे राज्य से लोग कुमाऊँ मंडल पहुंच रहे हैं इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने.ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये लालकुआं से कोलकाता के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ट्रेन संख्या 05060/05059 लालकुआँ-कोलकाता-लालकुआँ वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआँ से 15 मई से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून,2025 तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिये किया है.


05060 लालकुआँ-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआँ से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे,
पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17.05 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोलागोकरननाथ से 18.55 बजे,
लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.45 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन
बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौनासे 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे से 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 08.05 बजे,
हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी से 12.35 बजे, किऊल
से 14.37 बजे, झाझा से 16.45 बजे, जसीडीह से 17.52 बजे, मधुपुर से 18.17 बजे, चितरंजन से 19.10 बजे,
आसनसोल से 19.47 बजे, दुर्गापुर से 20.19 बजे, बर्द्धमान से 21.33 बजे, बैण्डेल से 22.25 बजे तथा
नैहाटी से 22.55 बजे छूटकर कोलकाता 23.55 बजे पहुँचेगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में ओमकार के नाम से चल रही थी फारूख की दुकान, भड़के हिंदूवादी संगठन और फ‍िर…क्या

वापसी यात्रा में, 05059 कोलकाता-लालकुआँ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 मई से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को कोलकता से 05.00 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 05.50 बजे, बैण्डेल से 06.17 बजे,
बर्द्धमान से 07.35 बजे, दुर्गापुर से 08.38 बजे, आसनसोल से 09.13 बजे, चितरंजन से 09.38 बजे, मधुपुर
से 10.37 बजे, जसीडीह से 11.25 बजे, झाझा से 13.45 बजे, किऊल से 14.42 बजे, बरौनी से 16.25 बजे,
समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.35 बजे, हाजीपुर से 19.35 बजे, छपरा से 21.40 बजे, सीवान
से 22.35 बजे, थावे से 23.20 बजे, तमकुही रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.32 बजे,
कप्तानगंज से 01.32 बजे, गोरखपुर से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे, बस्ती से 03.50 बजे, गोंडा से 05.10 बजे, बुढ़वल से 06.02 बजे, सीतापुर से 07.35 बजे, लखीमपुर से 08.40 बजे, गोला गोकरननाथ से
09.12 बजे, मैलानी से 10.10 बजे, पूरनपुर से 10.54 बजे, पीलीभीत से 12.00 बजे, भोजीपुरा से 13.45 बजे
तथा किच्छा से 14.35 बजे छूटकर लालकुआँ 15.45 बजे पहुँचेगी.
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04,
शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा
वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन संचालन की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें