नीले ड्रम में मिला युवक का शव, गलाने के लिए डाला नमक, पत्नी बच्चे सहित घर से गायब

ख़बर शेयर करें

यहां एक घर की छत पर प्लास्टिक के नीले ड्रम में 28 वर्षीय युवक हंसराज का शव मिला है। हंसराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक और थोड़ा पानी डाला गया था।
राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले में मेरठ हत्याकांड की तरह हत्याकर शव को नीले ड्रम में डालकर शव को नष्ट किए जाने का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवदिया नवाजपुर गांव के निवासी हंसराम कश्यप (36) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनका शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में एक नीले ड्रम में मिला, जिसमें शव को गलाने के लिए नमक भी डाला गया था।

Ad Ad

रविवार, 17 अगस्त 2025 की देर रात इस घटना की खबर मिलने पर हंसराम के परिवार में कोहराम मच गया। हंसराम के पिता खेमकरन उर्फ पप्पू, बहन विमला कश्यप और गांव के डॉ. रमेश वर्मा तुरंत राजस्थान रवाना हो गए। मां उर्मिला देवी ने बताया कि हंसराम भट्ठे पर मजदूरी करता था और 15 दिन पहले उसने रक्षाबंधन पर घर आने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका के पति पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

उसकी 12 साल पहले पीलीभीत के विजयनगर निवासी लक्ष्मी से शादी हुई थी। काम की तलाश में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ राजस्थान चला गया था। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद से हंसराम की पत्नी लक्ष्मी, उनके बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं, जिन पर हत्या का शक जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए बनाया उम्मीदवार, जाने कौन हैं ? सीपी राधाकृष्णन

राजस्थान पुलिस ने खुटार पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांव के प्रधान के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। उर्मिला ने बताया कि हंसराम और उसकी पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता लोगों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अनोखा चोर:चोर की ईमानदारी हर कोई हैरान,जाने मामला-देखे-CCTV VIDEO

मालूम हो कि मेरठ में शव को गलाने के लिए सीमेंट डाला गया था। पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि आदर्श कॉलोनी में मृतक हंसराज परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था। हंसराज पास ही ईंट भट्टे पर मजदूरी मरता था। रविवार को मकान मालिक की पत्नी किसी काम से घर की छत पर गई तो उसको बदबू आई।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें