धूमधाम से हुई शादी, सुहागरात के दिन दूल्हे के अरमान रह गए अधूरे,कमरा खोला तो उड़ गए होश

ख़बर शेयर करें

धूमधाम से शादी हुई लेकिन दूल्हे के अरमान अधूरे रह गए मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के एक गांव का है जहां रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दूल्हा खुशी दुल्हन को ससुराल से विदा कराकर घर लाया. दुल्हन जैसे ही घर पर आई, वह अपने कमरे में चली गई. इसी बीच औरतें बची हुई रस्में पूरी कराने में जुट गईं. दुल्हन फोन पर किसी से बात करती रही. इस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया. थोड़ी देर बाद जब दूल्हा दुल्हन के कमरे में पहुंचा तो नजारा देखकर बेहोश हो गया.

चित्रकूट जनपद में शादी से विदा होकर ससुराल पहुंची. नई नवेली दुल्हन मौका पाकर सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार की नगदी लेकर फरार हो गई है जिससे दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया. मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव का है, जहां अशोक नाम के युवक की शादी मऊ तहसील के शिकरी गांव की रहने वाली युवती से तय हुई थी. शादी की तारीख 18 अप्रैल निकली थी. दूल्हा अशोक कुमार रीति-रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर दुल्हन निशा के घर पहुंचा. पूरे नेगचार के साथ शादी भी संपन्न हुई और अगले दिन बारात विदा होकर दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आई. दूल्हे पक्ष के लोग आगे के नेगचार करने पर जुटे हुए थे, तभी रात 8 बजे दुल्हन ने मौका पाकर जेवरात और 30 हजार की नगदी लेकर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गई. जब लड़के पक्ष के परिजन नेगचार के लिए दुल्हन को कमरे लेने के लिए पहुंचे तो दुल्हन गायब थी. उन्होंने बक्से को देखा तो जेवरात और नगदी गायब थी. रात में मौका पाकर जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दूल्हे पक्ष की तरफ से दुल्हन के जेवरात और नगदी लेकर फरार होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. आशंका है कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हुई होगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें