हल्द्वानी: हल्दूचौड़ इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन


हल्दूचौड़:इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्दूचौड़ में आज नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी कक्षाओं के लिए अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की शैक्षणिक कार्यप्रणाली, शिक्षण पद्धति एवं आगामी सत्र की रूपरेखा से अभिभावकों को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास की नींव होती है, जिसमें विद्यालय और अभिभावकों की साझेदारी अत्यंत आवश्यक है।
प्राथमिक विभाग की शिक्षिकाओं ने शैक्षणिक गतिविधियों, मूल्यांकन प्रणाली, दैनिक दिनचर्या तथा रचनात्मक क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी। एक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों की कक्षा में होने वाली गतिविधियों का सजीव चित्रण भी किया गया, जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा।
अभिभावकों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कई रचनात्मक सुझाव भी साझा किए। उन्होंने ऐसे संवादात्मक कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की माँग की।
विद्यालय के छात्र जतिन पंत, पुत्र श्री माया प्रसाद पंत, ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैलगाम (कर्नाटक) में चयनित होकर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला जोशी एवं प्रबंधक श्री उमाशंकर जोशी ने जतिन पंत को सम्मानित किया। समस्त शिक्षकीय स्टाफ ने भी जतिन को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार ने जतिन की इस उपलब्धि को आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और उम्मीद जताई कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की निरंतर उपलब्धियाँ विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगी।
कार्यक्रम में श्रीमती कुसुमलता दुम्का, श्रीमती आशा पवार, श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती भावना बिष्ट, श्रीमती सुदीप्ता कांडपाल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती भावना भट्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंधक श्री उमाशंकर जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि, “विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद ही बच्चों की शिक्षा को प्रभावशाली और समग्र बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें