ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में हल्द्वानी में निकलेगी ‘शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा’, मुख्यमंत्री धामी होंगे शामिल


हल्द्वानी: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सम्मान देने के उद्देश्य से ‘शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा’ का आयोजन हो रहा है इसी के तहत 17 मई, शनिवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम से तिरंगा यात्रा शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं शामिल होंगे. उनके नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और दायित्वधारी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे.तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन एवं पार्टी कार्यकर्ता मिलकर इसे सफल बनाने में जुटे हैं.
तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सैनिक, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में लोगों से शामिल होने की अपील की है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक में पहुंचेंगे जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें