Uttarakhand: तरसेम सिंह की हत्या कांड: आरोपियों ने डेरे के कमरा नंबर 23 में बनाया दस दिनों में प्लान? DGP घटनास्थल का लिया जाएगा

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला सुर्खियों में है. जहां बाइक सवार दो लोगों ने तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खुफिया टीम भी मौजूद रही.
बताया जा रहा है कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों ने 19 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारे की सराय का कमरा नंबर 23 बुक कराया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पिछले 10 दिनों से यहीं रहकर बाबा की रेकी कर थे। बताया जा रहा है कि दोनों चंपावत स्थित रीठा साहिब जाने की बात कहकर कमरे में ठहरे हुए थे।

सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर चप्पल पहने नजर आ रहे हैं और उनके जूते कमरे से बरामद हुए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्हें सुबह बाबा तरसेम के डेरे में अकेले में बैठे होने की सूचना मिली होगी, जिस कारण वह जल्दबाजी में चप्पल पहनकर वारदात अंजाम देने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  (दुःखद)महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, 4 लोगों की मौत, 7 घायल -

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पार्षद की दबंगई:मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने का आरोप-देखे-VIDEO

इसके अलावा पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से एक पूर्व आईएएस भी बताया जा रहा है. पुलिस ने गुरुवार 28 मार्च देर रात को ही पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, अभीतक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें