उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट, दो दिनों तक इन सभी जिलों में जमकर होगी बारिश


देहरादून: उत्तराखंड में आज से चार दिवसीय बरसात शुरू होने जा रही है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार आज मंगलवार 29 अप्रैल को उत्तराखंड के 3 जिलों से बारिश की शुरुआत होगी. बुधवार को बारिश का दायरा बढ़ते हुए राज्य के 12 जिलों तक पहुंच जाएगा. गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में जमकर बारिश होगी.
उत्तराखंड में आज से 4 दिवसीय बारिश का दौर: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में बारिश होगी. बुधवार को हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में बारिश का अनुमान है. गुरुवार और शुक्रवार को सभी 13 जिलों में बारिश होगी. यानी 30 अप्रैल से शुरू हो रही उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत बारिश के साथ होगी. जिसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.
इसके अलावा बारिश होने की स्थिति में किसी पेड़, खंभे या फिर पहाड़ के नीचे खड़े न रहें। उधर, सोमवार के मौसम पर नजर डालें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में दोपहर बाद हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ा राहत मिली। हालांकि, इसका तापमान पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें