हल्द्वानी:संदिग्घ परस्थितियों में 13 किशोरी लापता,तलाश में पुलिस

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. पीड़ित परिवार के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक धौलाखेड़ा गौरापड़ाव निवासी एक 13 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है. पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी 16 अगस्त की सुबह से घर से लापता है.


परिवार के मुताबिक उनका परिवार रूप से उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं यहां पर बटाईदारी में खेती करता है .अचानक घर से उसकी बेटी लापता हो गई बेटी की ढूंढ खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पीड़ित पिता के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है.हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है शीघ्र किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें