हल्द्वानी:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत,एक धायल


हल्द्वानी: सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं मंगलवार देर शाम कालाढूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया जहां बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है जबकि एक युवक को गंभीर चोटें आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहां की तलाश कर रही है. कालाढूंगी थाने के उप निरीक्षक कृष्णगिरी ने बताया कि मंगलवार शाम रामनगर मार्ग पर सड़क हादसे की जानकारी मिली जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है.
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के जसपुर के भगवानपुर निवासी सगे भाई वीरपाल (22) व अंकुश (25) पुत्र राम सिंह मंगलवार देर शाम हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रहे थे. इस दौरान गैबुआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चला रहे वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ा भाई घायल हो गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.
उपनिरीक्षक कृष्णागिरी ने बताया कि कौन सी वाहन टक्कर मारी है पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं. वह घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें