हल्द्वानी:शेयर मार्केट में डेढ़ करोड़ रूपया डूबा,आहत युवक ने मौत को लगाया गले…सदमे में परिवार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: शेयर बाजार में हुए नुकसान के बाद अवसाद में आये युवक ने मौत को गले लगा लिया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू के ग्राम किशनपुर सकुलिया निवासी 41युवक शेयर बाजार का कारोबार करता था. शेयर बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रूपया डूब जाने के बाद अवसाद में चले जाने के चलते गले में फंदा लगाकर घर के वॉशरूम में मौत को गले लगा लिया.


घटना के समय उनके परिवार के सदस्य दिल्ली शादी में गए हुए थे, जबकि घर में बुजुर्ग माता-पिता ही अपने कमरे में मौजूद थे इसी बीच हेम ने अपने कमरे के वॉशरूम में आत्महत्या कर ली, मृतक की पत्नी सिडकुल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत है.ग्राम प्रधान विपिन जोशी के अनुसार युवक शेयर बाजार का काम करता था,युवक लोगों के करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में लगाया हुआ था. शेयर डाउन होने के चलते भारी नुकसान हो गया, इसी बीच युवक के पिता ने अपनी जमीन बेचकर बकायेदारों को लगभग एक करोड रुपए से अधिक पैसा लौटा दिया था लेकिन घाटा होने के कष्ट के चलते अवसाद में चला गया था.


मृतक की 10 वर्ष की एक बेटी जबकि 14 माह का दूधमुहा बेटा है, घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.सभी सदस्य सदमे में है, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद युवक मानसिक परेशान चल रहा था काउंसलिंग कराई, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें