Uttarakhand: खनन से बने राजस्व के नए कीर्तिमान, पहली तिमाही में 23 प्रतिशत राजस्व वृद्धि

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड।प्रदेश में खनन विभाग ने राजस्व अर्जन में नया रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक के सभी आंकड़े पीछे छोड़ दिए। वित्तीय वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही में विभाग ने 331.14 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22.47 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 270.37 करोड़ रुपये था।

Ad Ad

गत वित्तीय वर्ष 2024–25 में भी खनन विभाग ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 1,040.57 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। इसके पहले 2022–23 की पहली तिमाही में 146.18 करोड़ रुपये और 2023–24 की पहली तिमाही में 177.27 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:वन्यजीव सप्ताह पर CM धामी ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए कई अहम सुधार किए। उपखनिज परिहार नियमावली और उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली को सरल बनाया गया। नए खनिज लॉट चिन्हित कर ई-निविदा और ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन की व्यवस्था की गई। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक के लिए प्रवर्तन दल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:किशोरी को अचानक उठा पेट में दर्द अस्‍पताल ले गए तो दिया बच्‍चे को जन्‍म

राज्य सरकार ने ई-रवन्ना पोर्टल को उन्नत किया और पट्टा धनराशि की समय पर वसूली सुनिश्चित की। खनन कार्य को पारदर्शी और मजबूत बनाने तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ‘मॉडर्न माइनिंग डिजिटल ट्रैकिंग एंड सर्विलांस सिस्टम (MDTSS)’ विकसित करने की दिशा में भी काम हो रहा है। इसके तहत 45 माइन चौक गेट स्थापित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:वन्यजीव सप्ताह पर CM धामी ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आर्थिक मजबूती के लिए खनिज संसाधनों का युक्तिसंगत और पारदर्शी उपयोग जरूरी है। अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण, ठोस निगरानी और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से न केवल राजस्व बढ़ा है, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

Advertisements
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें