Nainital News:यहां पिता-पुत्री ने की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नैनीताल जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बजून में पिता-पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह जब गांववासियों ने गोपाल दत्त जोशी के घर का दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने अंदर जाकर देखा कि घर के अलग-अलग कमरों में दोनों अचेत पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मृत पाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)भू-माफियो ने आर्मी के जवान सहित 9 लोगों को सड़क कर दिया रजिस्ट्री, मुकदमा दर्ज

पुलिस को मृतक लड़की द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन इस नोट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन जहर खाने के वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

गोपाल दत्त जोशी का बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि वह खुद गांव में खेती और मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि गोपाल दत्त जोशी नशे का आदी था। मृतक की पत्नी की भी कुछ साल पहले जहर खाने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर खेत में युवक की बुलेट के ऊपर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, 2 दिन से था लापता,

मृतक गोपाल दत्त जोशी की उम्र 45 वर्ष थी, जबकि उनकी बेटी लगभग 20 साल की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें