उत्तराखंड:एकता का बल देखिए! कुत्तो ने गुलदार के चुंगल से छुड़ाया साथी कुत्ते को, दुम दबाकर भागने पर कर दिया मजबूर, रोचक वीडियो-देखे VIDEO


एक बहुत ही ज्यादा रोचक वीडियो सामने आया है। गुलदार ने सड़क पर सो रहे एक डॉगी पर जानलेवा हमला कर दिया। डॉगी की चीखें सुनकर डॉगियों के झुंड ने गुलदार पर हमला कर उसे वहां से खदेड़ दिया, जिससे डॉगी की जान बच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो हरिद्वार से सामने आया है जहांयह पूरी घटना सोमवार रात की है। दूसरी तरफ, कॉलोनी में गुलदार की धमक के साथ ही लोग दहशत में आ गए हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के रिहायशी इलाके भेल सेक्टर-4 में गुलदार दिखाई दिया।
सोमवार देर रात को घर के बाहर सो रहे एक आवारा डॉगी पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। डॉगी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य कुत्ते भी एकत्रित हो गए। कुत्तों ने गुलदार पर हमला कर दिया। कुछ मिनटों के संघर्ष के बाद हमलावर गुलदार दुम दबाकर वहां से भाग खड़ा हुआ, जिससे सड़क पर सो रहे आवारा कुत्ते की जान बच गई।
गुलदार के आवारा कुत्ते पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई। लोगों का कहना है कि जंगलों को छोड़कर अब गुलदार रिहायशी इलाकों में भी आने लगा है, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। लोगों को अपनी और पालतू जानवरों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। गुलदार के संभावित इलाकों में पिंजरे लगाकर उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए। विदित हो कि हरिद्वार के भेल सेक्टर सहित आसपास के इलाकों में कई बार हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों को देखा गया है।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें