लालकुआं: श्रावण मास के मौके पर भव्य कलश यात्रा सजेगा संतों का दरबार
लालकुआं : लालकुआं में 3 अगस्त से शुरू होने वाली शिव कथा से पूर्व आयोजित भव्य मंगल कलश यात्रा की जोरदार तैयारियां चल रही है मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाले भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि 3 अगस्त की सुबह 9:00 बजे मंगल कलश यात्रा नगर के प्रमुख शक्तिपीठ मां अवंतिका देवी मंदिर से प्रारंभ होगी उन्होंने कहा कि मंगल कलश यात्रा के पश्चात शिव कथा का आयोजन होगा।
महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि सावन के माह में शिव कथा का आयोजन बेहद पुण्यं एवं फलदाई माना जाता है उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से शिव कथा को श्रवण करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर आशुतोष भगवान शिव की अनुकंपा प्राप्त करें इधर भव्य मंगल कलश यात्रा को लेकर के जोरदार तैयारियां चल रही है मातृशक्तियों द्वारा जगह-जगह टोलियों के रूप में जाकर मंगल कलश यात्रा का आमंत्रण दिया जा रहा है
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें