उत्तराखंड: सुबह-सुबह फटा बादल, मालवे के जद में आया होटल,9 मजदूर लापता, NDRF और SDRF की टीम मौके पर-VIDEO

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बालिगढ़ में बादल फट गया। इससे एक निर्माणाधीन होटल स्थल को भारी नुकसान हुआ है। यहां काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और सर्च अभियान जारी है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास दो-तीन स्थान अवरुद्ध हैं। कुथनौर में भी अतिवृष्टि तथा बादल फटने के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

Ad Ad

जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं करीब 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, दीपक बने अध्यक्ष

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तहसील बड़कोट में सिलाई बैण्ड के पास बादल फटने की जानकारी है. जहां एक निर्माणधीन होटल में साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए. बताया जा रहा है कि यहां दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी और मजदूर यहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे. लेकिन रविवार सुबह से वह लापता हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित, दीपक बने अध्यक्ष

जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं करीब 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें