उत्तराखंड:लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

छत्तीसगढ़ की महिला ने पांच साल पहले उत्तराखंड के युवक से लव मैरिज की थी। प्रेम विवाह का खौफनाक अंजाम महिला की संदिग्ध मौत से हुआ। मौत से ठीक पहले पति मारपीट करके घर से निकला था। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

रुद्रपुर के भूरारानी में एक घर से महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए पति को हिरासत में लिया है। दोनों ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। महिला की मौत से पहले पति ने उसके साथ मारपीट की थी। पड़ोसियों ने बताया कि जब महिला की मौत की सूचना उसके पति को फोन पर दी, तो उसने क्या- मर गई तो क्या करूं? लाश कबाड़ में फेंक दो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:रामपुर रोड पर वाहन की मारी टक्कर से छात्र की मौत, कालाढूंगी रोड पर हादसा मजदूर की मौत

जानकारी के मुताबिक, मूल छत्तीसगढ़ निवासी 25 वर्षीय मधु की भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी अनिल पुत्र वीरेंद्र से पांच साल पहले रुद्रपुर के एक मंदिर में शादी हुई थी। दोनों कॉलोनी की गली नंबर तीन में किराये पर परिवार से अलग रह रहे थे। दोनों सिडकुल में नौकरी करते थे। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर अनिल और मधु की कहासुनी हुई और फिर घर से मधु के चीखने की आवाज आने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:रामपुर रोड पर वाहन की मारी टक्कर से छात्र की मौत, कालाढूंगी रोड पर हादसा मजदूर की मौत

पड़ोस में रहने वाली मधु की मुंहबोली भाभी विमला पहुंची तो मधु जमीन पर बेसुध पड़ी हुई थी और वहां अनिल नहीं था। बाहर आकर विमला ने गली के लोगों को मधु की मौत की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर सीओ प्रशांत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं मृतका की मां को सूचना दे दी गई है। मुंहबोली भाभी विमला के बयान के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें