कई जिलों पर भारी बरसात शुरू —22 जुलाई तक मौसम का अलर्ट, प्रशासन ने निर्देश किए जारी —-पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई है मंगलवार सुबह से कई जिलों में भारी बरसात शुरू हो गई है बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों के लिए भी बरसात वरदान मानी जा रही है. ।

उत्तराखंड में कई जिलों में सुबह से ही नशा धार बरसात शुरू हो गई है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई यानी आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है लिहाजा नैनीताल जिले में सुबह से ही मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाके में भी बारिश की सूचना है इसके अलावा अन्य जिलों में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस के सामने भिड़ीं सास-बहू, जीजा-साले में जमकर हुआ जूतमपैजार-जाने फिर क्या हुआ

वहीं दूसरी तरफ कल यानी 20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट है जिसके लिए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। 20 जुलाई यानी कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह, नगर और हरिद्वार जिले में बारिश बहुत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:STF की रेड में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,लालकुआं के दो भाई निकले सरगना, हल्द्वानी में होती थी सप्लाई

भारी बरसात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लोगों से अपील करना है कि बेवजह पहाड़ों पर ना जाए इसके अलावा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश जारी किए हैं

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें