हल्द्वानी:महिला सरपंच की दर्दनाक मौत……परिवार मे मातम

हल्द्वानी:उत्तराखंड में हो रही भारी बरसात के चलते जगह-जगह आपदा और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. आपदा के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. भारी बारिश के बीच जगह-जगह से पहाड़ दरक रहे हैं, और बड़े-बड़े बोल्डर अचानक तेजी के साथ सड़क पर गिरने के चलते कई दुर्घटनाएं घटित हो रही है. सोमवार को दर्दनाक हादसा यहां है जहां नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में घास काटने गई महिला के ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हुई है.



बताया जा रहा की पोखरी की ग्राम सरपंच चंपा देवी, पत्नी दिनेश चंद्र पोखरिया जो घास काटने पास के ही जंगल गई थी अचानक महिला के ऊपर से भारी भारी भरकम बोल्डर गिर गया जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.परिजन और ग्रामीण महिला को तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई. महिला सरपंच के मौत के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में गहरे दुख और शोक की लहर दौड़ गई. मृतक महिला सरपंच चंपा देवी एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता और गांव की लोकप्रिय सरपंच थीं उनकी अकस्मात मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है. ग्रामीणों ने ऐसी घटना को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई है.
खासकर पोखरी क्षेत्र के लोगों को सचेत किया गया है कि घास काटने या अन्य काम के लिए सुरक्षित स्थान चुना जाए. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा है कि वन क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. जिला प्रशासन घटना की पूरी जांच कर रहा है.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें